+91 946-736-0600 | Find us on:
REGISTER
|
LOGIN
Please Check user name or password
Forgot Password ?
Home
About Us
Services
Membership Benefit
News
Health TV
Contact
Latest News
Health Capsule
Latest News
मासिक धर्म संबंधी मिथक को तोड़ेगा वीडियो गेम
नई दिल्ली । भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आइआइटी), दिल्ली की छात्राओं ने प्रोजेक्ट तितली के तहत एक वीडियो गेम तैयार किया है, जो मासिक धर्म संबंधी मिथक व वर्जनाओं को तोड़ने में उनके लिए मददगार है। इस प्रोजेक्ट के छात्र अब तक 1,500 से अधिक महिलाओं को जागरूक कर चुके हैं।छात्राओं का कहना है कि यह वीडियो गेम महिलाओं को मनोरंजक और आकर्षक तरीके से मासिक धर्म को लेकर जागरूक करता है। जबकि इसके माध्यम से महिलाएं सेनेटरी नैपकिन कब-कब बदले और उसे कैसे निपटाया जाए आदि की जानकारी हासिल कर रहीं हैं। इस प्रोजेक्ट से जुड़ीं रितिका ने कहा कि जब हमारी टीम को पता चला कि महिलाओं में मासिक धर्म के बारे में जागरूकता की कमी है तो हमने मौखिक सत्रों की जगह तीन वीडियो गेम सेट डिजाइन तैयार करने का फैसला लिया। इस प्रोजेक्ट से जुड़ी व बायो टेक्नोलॉजी की छात्रा इशिता गुप्ता ने कहा कि महिलाओं के लिए आयोजित मौखिक सत्र और फिर वीडियो गेम खेलाने के बाद इसका असर जानने के लिए हमने सर्वेक्षण किया और महिलाओं को एक प्रश्नावली दी। इशिता ने बताया कि मौखिक सत्र के बाद महिलाओं ने 10 में से औसतन छह प्रश्नों के उत्तर ही सही दिए। वहीं वीडियो गेम खेलने के बाद 8 से अधिक महिलाओं ने प्रश्नों के सही जवाब दिए। वहीं इस प्रोजेक्ट से जुड़ी एक अन्य छात्रा तन्वी ने कहा कि मुझे एक जागरूकता कार्यक्रम में एक लड़की से हुई बातचीत याद है जिसमें उसने बताया कि उसके लिए परिवार में महिलाओं को कपड़े की जगह सेनेटरी नैपकिन के इस्तेमाल के लिए समझाना मुश्किल था। इसलिए यह परियोजना सिर्फ स्कूली छात्राओं के लिए नहीं, बल्कि महिलाओं के लिए भी है।
from Dainik Jagran
Enquiry Form