+91 946-736-0600 | Find us on:
REGISTER | LOGIN
नई दिल्ली। शोधकर्ताओं ने एचआइवी के उपचार के लिए एक नई गोली विकसित की है। यह गोली हफ्ते में सिर्फ एक बार लेनी होगी लेकिन इसमें हफ्तेभर की खुराक के बराबर दवा होगी। अमेरिका के मैसाच्युसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एमआइटी) के शोधकर्ताओं ने यह नया कैप्सूल विकसित किया है।
तारे की संरचना वाले इस खास कैप्सूल की छह भुजाएं हैं। प्रत्येक में दवाएं भरी होती हैं और शरीर में पहुंचने पर वे धीरे-धीरे प्रवाहित होती रहती हैं। इससे ना सिर्फ रोगियों की हालत में सुधार लाया जा सकता है बल्कि इसका उपयोग एचआइवी संक्रमण से बचाव में भी किया जा सकता है।
एमआइटी के शोधकर्ता जिओवानी ट्रेवर्सो ने कहा, ‘एचआइवी के उपचार और रोकथाम की सबसे बड़ी बाधा नियमपूर्वक दवाओं का सेवन है। बार-बार दवाओं की खुराक लेने से बचाकर इस स्थिति में सुधार लाया जा सकता है।’
from Dainik Jagran